IREDA के शेयरों में आज करीब 6 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है. IREDA के शेयरों में गिरावट ऐसे समय में देखने को मिली जब कंपनी फ्यूचर एंड ऑप्शन्स सेगमेंट में एंट्री करने जा रहा है. आज बीएसई पर कंपनी का शेयर पिछले बंद 155.90 प्रतिशत के मुकाबले 156.85 रुपए पर खुला है. अभी करीब 2 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 5.87% की गिरावट के साथ 146.75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
50% लुढ़का चुका है इरेडा का शेयर
कंपनी का शेयर 15 जुलाई 2023 को 310 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. तब से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों का भाव 50 प्रतिशत तक गिरा है. अकेले फरवरी महीने में कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गए हैं. इससे पहले जनवरी में कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत तक लुढ़क गए थे. हाल ही में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 5000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए शेयरहोल्डर्स का अप्रूवल मिल गया है. इस फंड के लिए सरकार अपने 7 प्रतिशत के हिस्से को बेचेगी.
कंपनी का नेट प्रॉफिट
इस सरकारी कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 425 करोड़ रुपए रहा है. सालाना आधार पर दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 27 प्रतिशत बढ़ा है. रेवन्यू के मोर्चे पर कंपनी का सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिसंबर की तिमाही में इरेडा का कुल रेवेन्यू 1698 करोड़ रुपए रहा है.
शेयर पिछले 1 हफ्ते में 14.94 प्रतिशत गिरा है. पिछले एक महीने में शेयरों में करीब 21.62 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर 9.13 प्रतिशत गिरा है. कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 310.00 रुपये है. वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 121.00 रुपए है.