Solar industries share gives multibagger return turn 1 lakh to 2.22 crore.

अगर आप शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके लिए किसी जैकपॉट से कम नहीं है. शेयर बाजार में वैसे तो निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है लेकिन कई बार इसमें कई स्टॉक्स ऐसे निकल जाते हैं जो आपको मालामाल कर देते हैं. आज हम जिस स्टॉक के बारे में बात करने जा रहे हैं उसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. ये ऐसा स्टॉक्स है कि अगर किसी ने इसमें 1 लाख का निवेश किया हो तो इसकी रकम आज करोड़ों में है.

सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड ने पिछले 16 वर्षों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 16 साल पहले इस कंपनी के शेयरों में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू ₹2.22 करोड़ होती.

8774 के पार पहुंचा 39 रुपए वाला स्टॉक

साल 2009 में केवल 39 रुपये वाले स्टॉक की कीमत आज 8710 रुपये हो चुकी है. 16 साल पहले अगर इस स्टॉक में किसी ने एक लाख रुपये लगाए होते तो वो करोड़पति हो चुका है. दिग्गज ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को BUY रेटिंग दी है. सोलर इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने पिछले 10 साल में 4800 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 5 साल में सोलर इंडस्ट्रीज के शेयरों ने निवेशकों को 650 फ़ीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

क्या काम करती है कंपनी

सोलर इंडस्ट्रीज कंपनी के काम की बात करें तो कंपनी प्रमुख तौर पर डिफेंस सेक्टर से जुडी हुई है. यह कंपनी डिफेंस सेक्टर के लिए हाई एनर्जी विस्फोटक, गोला बारूद और पाइरोस फ्यूज बनाती है. इसके अलावा कंपनी विस्फोटक से जुड़े हुए प्रोडक्ट विस्फोटक, डेटोनेटर, और डेटोनेटिंग कॉर्ड भी बनाती है.

तिमाही नतीजों में सोलर इंडस्ट्रीज का 55.2% बढ़कर मुनाफा 315 करोड़ हो गया है, जबकि पिछले साल कंपनी का मुनाफा 203 करोड़ था. इसी दौरान कंपनी की कमाई 38% बढ़कर ₹1,973 करोड़ पार हो गई है.

Leave a Comment